महिलाओं और बच्चों के लिए आंखों पर पट्टी बांधकर दहीहांडी तोड़ने का कार्यक्रम

By: Surendra
Aug 28, 2024
270

नवी मुंबई  :  27 अगस्त को कार्यसम्राट नगरसेवक श्री गणेश म्हात्रे ने दहीहांडी के अवसर पर श्री बल्लालेश्वर मंदिर, सेक्टर 44ए, सिवुड में आंखों पर पट्टी बांधकर महिलाओं और बच्चों के लिए दहीहांडी कार्यक्रम का आयोजन किया भाजपा के नवी मुंबई जिला अध्यक्ष संदीप नाईक ने इसमें भाग लिया और पुरस्कार वितरित किए भाग लेने वाली महिलाएँ और बच्चे।  सफलतापूर्वक दहीहांडी तोड़ने वाले बच्चों और महिलाओं को नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। श्री योगेश म्हात्रे,श्री बापू वाघमारे,संतोषी गणेश म्हात्रे,सौ शैलजा तांडेल,सौ भावना व पीयुष म्हात्रे,श्री बाळासाहेब पार्टे,श्री सचिन शिंदे,श्री शुभम देवरे , सौ शन्नो कुरेशी,श्री शिवम खीलारी  एवं विभाग के गणमान्य नागरिकों ने उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया।  कार्यक्रम स्थल पर अलबेला ग्रुप, सीवुड द्वारा मधुर गीत गाकर एवं आर्केस्ट्रा प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?