लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया

By: Shakir Ansari
Aug 27, 2024
29

चंदौली। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में आज दिनांक 27 अगस्त को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आज स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र राय ( सदस्य, विधान परिषद), प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी, प्राचार्य प्रो उदयन, वंदना ओझा, प्रो संजय, डा अमितेश ने दीप प्रज्वलित कर व माँ सरस्वती, पं पारसनाथ तिवारी व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र ने कहा कि डिजीटल क्रांति से जुड़कर आप देश दुनिया से सीधे जुड़ जाते है जिससे आपके व्यक्तित्व व आचरण में गुणात्मक परिवर्तन आयेगा। छात्र छात्राओं से उन्होंने कहा कि आप अगर अपने 
पास पड़ोस की चिंता करना सीख लेंगे तो लोगों में सुरक्षा की भावना का विकास होगा और नागरिकों में रचनात्मकता आयेगी व वे नकारात्मक विचार से दूर होंगे। युवाओं का आह्वान करते हुए उन्होंने  कहा कि देश में स्वस्थ  वातावरण बनाने के लिए आपको को आगे आना पड़ेगा। मोबाइल व टैबलेट ने शिक्षण और सीखने की प्रथाओं दोनों पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। उन्होंने कहा कि छात्र असाइनमेंट लिखने और प्रेजेंटेशन बनाने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं। धर्मेन्द्र जी ने विज्ञान संकाय के निर्माण हेतु विधायक निधि से बनवाने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि श्री राजेश कुमार ने कहा कि आप सभी छात्र छात्राओं को साइबर अपराध से जागरूक होने की ज़रूरत है  जिससे कि आप फ्राड से बच सके।अध्यक्षीय संबोधन देते हुए प्रबंधक श्री राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि टैबलेट के द्वारा  बहुत सारा डेटा आप अपने साथ लेकर चल सकते हैं, जैसे अध्ययन सामग्री, टेक्नोलॉजी से जुड़े वीडियो सामग्री आदि। तकनीकी के इस युग में मोबाइल  फोन सभी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । इसके द्वारा छात्रों को शैक्षणिक व व्यक्तिगत लाभ होता है।मोबाइल फोन ने संचार को पहले से कहीं ज़्यादा सुलभ बना दिया है। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रो उदयन मिश्र ने, संचालन प्रो अरुण व धन्यवाद ज्ञापन प्रो अरुण ने किया। इस अवसर पर श्रीमती वंदना,प्रो इशरत, प्रो अमित, प्रो राजीव, डा गुलजबी, डा भावना, 
डा साधना, डा विजयलक्ष्मी, डा शशिकला, डा सारिका, डा मीना,डा कामेश, ब्रजेश, विवेक, डा हेमंत, राहुल, सुनील, रंजीत , विनीत, सुरेंद्र, अतुल आदि के साथ लाभार्थी छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे ।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?