जरूरतमंद विद्यार्थियों की आर्थिक मदद

By: Surendra
Aug 27, 2024
271


गौ सेवा समिति द्वारा 50 छात्र एवं छात्राओं को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया

कलवा/नवी मुंबई :  सेंट अग्रेशन हाईस्कूल में एंड जूनियर कॉलेज कलवा के सभागर में गौ सेवा समिति ठाणे तथा परोपकार थाने समिति द्वारा गुरु सम्मान व विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा विधायक संजय केलकर, गौ - सेवा समिति अध्यक्ष प्रदीप गोयनका, सेवा समिति के अध्यक्ष संजय चूड़ीवाल समेत बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी विद्यार्थी वह शिक्षक मौजूद थे। कलवा के पूर्व के सेंट अग्रेशन हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को वस्त्र साल उपहार देकर सम्मानित किया गया वहीं 50 छात्र एवं छात्राओं को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया विधायक केलकर ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष डॉ पवन अग्रवाल और विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश यादव और सभी अध्यापक गण मौजूद थे


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?