To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
चंदौली। नगर के एक होटल में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(निमा) के चिकित्सकों के लिए कैंसर पे एक सेमिनार का आयोजन आगामी रविवार को हो रहा है जिसमें प्रमुख वक्ता गोल्ड मेडलिस्ट सुप्रसिद्ध आंको सर्जन डॉ स्वपनिल पटेल (पूर्व सर्जन महामना कैंसर इंस्टीट्यूट) होंगे जो इस समय उपकार हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे है उक्त जानकारी नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओ पी सिंह ने दी है डॉ सिंह ने बताया किविश्व में कुल 2 करोड लोग कैंसर ग्रस्त हैं इनमें हर वर्ष 90 लाख व्यक्ति और जुड जाते हैं।
विश्व में हर वर्ष अनुमानित 40 लाख व्यक्तियों की कैंसर के कारण मृत्यु हो जाती है।
कैंसर अब एक सामान्य रोग हो गया है कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। परन्तु यदि रोग का निदान व उपचार प्रारम्भिक अवस्थाओं में किया जावें तो इस रोग का पूर्ण उपचार संभव है।
कैंसर का सर्वोतम उपचार बचाव है। यदि मनुष्य अपनी जीवन-शैली में कुछ परिवर्तन करने को तैयार हो तो 60 प्रतशित मामलो में कैंसर होने से पूर्णतः रोका जा सकता है। वार्ता में डॉ मनोज सिंह डॉ विकास सिंह डॉ सत्यपाल यादव भी थे
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers