पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि मनाई

By: Shakir Ansari
Jul 06, 2024
426

चंदौली : मुगलसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शनिवार को कालीमहाल स्थित कैम्प कार्यालय पर पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि मनाई गई। 

शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि जगजीवन राम जिन्हें सहपूर्ण रूप से बाबूजी भी कहा जाता था, एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा भारत के प्रथम दलित उप-प्रधानमंत्री एवं राजनेता थे। बाबू जगजीवन राम के जीवन के कई पहलू हैं। उनमें से ही एक है भारत में संसदीय लोकतंत्र के विकास में उनका अमूल्य योगदान। 28 साल की उम्र में ही 1936 में उन्हें बिहार विधान परिषद् का सदस्य नामांकित कर दिया गया था। जब गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 के तहत 1937 में चुनाव हुए तो बाबूजी डिप्रेस्ड क्लास लीग के उम्मीदवार के रूप में निर्विरोध एमएलए चुने गए।

कहा कि अंग्रेज़ बिहार में अपनी पिट्ठू सरकार बनाने के प्रयास में थे। उनकी कोशिश थी कि जगजीवन राम को लालच देकर अपने साथ मिला लिया जाए। उन्हे मंत्री पद और पैसे का लालच दिया गया, लेकिन जगजीवन राम ने अंग्रेज़ों का साथ देने से साफ इनकार कर दिया। उसके बाद ही बिहार में काग्रेस की सरकार बनी, जिसमें वह मत्री बने।

कार्यक्रम में मुख्यरूप शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, दशरथ चौहान, सतपाल सिंह, विजय गुप्ता, राकेश राज, रामसेवक पटेल, मृत्युंजय शर्मा, मोहन गुप्ता, ऋषि दयाल, रमेश सिंह, फैयाज अंसारी, लालबहादुर, शैलेन्द्र कुमार, प्रेमनाथ जायसवाल, दीपक गुप्ता, सोनू सोनकर, गोरख नाथ, मो•आलम, कृष्णा प्रसाद, गोपाल जायसवाल,  मनोज केशरी, प्रमोद खरवार, अलियार गुप्ता आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन रामसेवक पटेल ने किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?