दावत-ई-इस्लामी इंडिया ने विभिन्न सामाजिक सेवा के भाव से वृक्षारोपण अभियान चलाया

By: Shakir Ansari
Jul 06, 2024
42

जी.एन.आर.एफ. गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन के तत्वधान में वृक्षारोपण कर अभियान चलाया गया 

चंदौली : दावते इस्लामी इण्डिया  वृक्षारोपण समाज की भलाई के जज्बे के साथ दावत-ई-इस्लामी इंडिया ने विभिन्न सामाजिक सेवा के भाव से वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है। जो एक विभाग जी.एन.आर.एफ. गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन  के नाम से स्थापित किया गया है। जिसका नारा है पौधा लगाना है वृक्ष बनाना है इस विभाग के अंतर्गत  हिंदुस्तान में अब तक लाखों पौधे लगाए जा चुके हैं। अब 1 जुलाई से 10 जुलाई तक पूरे हिंदुस्तान में अलग-अलग जगह पर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है। जिसमें समाज के सभी लोगों से अनुरोध है कि वह इस महीने में वृक्षारोपण अभियान में जी.एन.आर.एफ गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन का साथ दें और पौधे को वृक्ष बनने में सहायता करें

और आज मुगलसराय कोतवाली में भी पौधा लगाने का कार्यक्रम हुआ जिसमें मुगलसराय कोतवाली में तैनात एस.एस.ई नसीबुद्दीन, इंस्पेक्टर सूर्य प्रकाश सिंह ने चार पेड़ कोतवाली परिसर में लगवाया जिसमे जी.एन. आर.एफ. गरीब नवाज रिलिफ फाउंडेशन के जिम्मेदार मुफीद आलम अत्तारी,मौलाना रेहान, अशरफ अत्तारी, मुहम्मद शाहिद अत्तारी, मुहम्मद आसिफ़ अत्तारी, आदि लोग मौजूद रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?