गुरुद्वारे के बाहर कच्ची लस्सी प्रसाद का हुआ वितरण

By: Shakir Ansari
Jun 11, 2024
77

तपती धूप में राहगीरों में वितरण किया गया कच्ची लस्सी प्रसाद 

चंदौली : पीडीडीयु नगर में सिक्खों के पांचवें गुरु साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी गुरु पर्व के तहत मुगलसराय के दोनों गुरुद्वारा में विगत 40 दिनों से नित्य सुखमणि साहब का पाठ के दौरान कच्ची लस्सी और घुघरी चना प्रशाद का वितरण किए जा रहे थे। इसी क्रम में आज अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के बाद गुरुद्वारे के बाहर कच्ची लस्सी प्रसाद का वितरण तपती धूप में राहगीरों को किया गया इस दौरान पर समाज के लोगों ने सुबह से ही देर शाम तक कच्ची लस्सी प्रसाद का वितरण कर राहगीरों को ठंडक पहुंचाई॥

गुरुद्वारा प्रबंधक कोमेट्टी की तरफ़ से गुरदीप सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आज के दिन सिख समाज में शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा कच्ची लस्सी का प्रशाद वितरण किया जाता है॥

कार्यकर्म गुरुद्वारा परिसर में ही किया गया। कार्यक्रम  में मुख्यरूप से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रंजित सिंह , सेकेत्री, महेन्द्र सिंह, इंद्रपाल सिंह,डिम्पल , जसविंदर सिंह, हैपी जी ,गोल्डी जी, गुरदीप सिंह अध्यक्ष उद्योग मंच-उ•प्र•उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल-चंदौली, नवप्रीत सिंह, तरणप्रीत सिंह, मनमीत सिंह, तरनप्रीत सिंह,संदीप सिंह, गगनदीप सिंह, करमवीर सिंह, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे॥


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?