दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा सीट से राईट टू रिकॉल पार्टी ने तेजतर्रार अधिवक्ता श्री महेंद्र भिंगारदिवे मैदान में

By: Surendra
May 05, 2024
385

मुंबई की जनता में काफ़ी लोकप्रिय है श्री.भिंगारदिवे, अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते है

मुंबई : मुंबई दक्षिण मध्य से राईट टू रिकॉल पार्टी ने एक दमदार और तेजतर्रार अधिवक्ता को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अधिवक्ता श्री.महेंद्र भिंगारदिवे की जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनो मुंबई है। श्री.भिंगारदिवे जी की छवि मुंबई की जनता के समक्ष काफ़ी साफ़ सुथरी है। अधिवक्ता श्री.महेंद्र भिंगारदिवे  सदैव गरीबों व बेसहारों के हक़ के लिए लगातार प्रयास करते हुवे देखे गए। जैसे की श्री.भिंगारदिवे स्वयं पेशे से अधिवक्ता है उन्होंने हमेशा समाज के लोगों के लिए आधी रात पिछली पहर कई भी मदद के लिए हाज़िर रहते हैं। श्री.भिंगारदिवे ख़ुद पिछड़े जाती यानी दलित समाज से तालुक रखते हैं और उनका जन्म भी चेंबूर के झोपड़पट्टी बस्ती में रहने वाले गरीब परिवार में हुआ जिसके कारण उन्हें गरीबों से काफ़ी लगाव रहता है। श्री.भिंगारदिवे ने लोगों गरीब, पिछड़े, बेसहाय लोगों के लिए हमेशा से कुछ करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने यह रास्ता चुना है।

श्री.भिंगारदिवे को कई पार्टियों ने टिकट देने का प्रस्ताव दिया था परंतु राईट टू रिकॉल पार्टी के प्रमुख मुद्दों को देखते हुए उन्होंने राईट टू रिकॉल पार्टी के प्रस्ताव को स्वीकार किया।

श्री.महेंद्र भिंगारदिवे ने राईट टू रिकॉल पार्टी द्वारा प्रमुख मुद्दों को इस तरह से बताया, नागरिकों को मजबूत बनाने वाले मुद्दों (कानूनों) पर, भारत की हर समस्या जैसे गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार,महंगा घर / दुकान , प्रदूषण, गिरते हुए सरकारी अस्पतालों और स्कूलों का स्तर , किसानो की समस्या, महिला उत्पीड़न, बढ़ते हुए अपराध, जातिवाद, हिंदू मुस्लिम तनाव, कमजोर होते हुए भारतीय सेवा व भारतीय संस्कृति का समाधान, आदि को संपूर्ण रूप से समाप्त करने वाले प्रस्तावित कानूनो जैसे वोटवापसी पासबुक, जूरी कोर्ट, जीएसटी हटाओ रिक्त भूमि कर लाओ, बैलट पेपर से चुनाव करवाना और 35 कानूनों की लाने के लिए वे चुनाव लड़ रहे हैं।इस तरह से श्री.महेंद्र भिंगारदिवे ने राईट टू रिकॉल पार्टी से दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा सीट से नामांकन भरा है।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?