गो आश्रय स्थलों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

By: Shakir Ansari
May 05, 2024
167

गर्मी के दृष्टिगत सभी गौशालाओं में गोवंशों हेतु पीने का पानी व छांव की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए

चंदौली : जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों के लिए भूसा बैंक हेतु दान एवं क्रय के माध्यम से भूसा संग्रह किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली गयी। 

समीक्षा बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिये गये। नव निर्माणाधीन गोवंश आश्रय स्थल को शीघ्र पूर्ण कराकर क्रियाशील करायें एवं वर्ष भर भूसे की आवश्यकता को देखते हुए अधिकतम दान का भूसा एकत्रित करें व क्रय करके अधिकतम भूसा स्टोर करें। 

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर स्वच्छ पीने का पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए लू से बचाव हेतु जूट के बोरों के पर्दे बनवाकर विशेष रूप से पश्चिम दिशा में लगाये एवं ऊपर पानी का छिडकाव करते रहे। गर्मी के दृष्टिगत सभी गौशालाओं में गोवंशों हेतु पीने का पानी व छांव की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। 

उन्होंने सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा, चारा, ईयर टैगिग, टीकाकरण सहित अन्य आवश्यक आवश्यकताओं की मुकम्मल व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व पशु चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से गोवंश आश्रय स्थलों का भ्रमण को भी कहा। हिदायत देते हुए कहा कि गोवंश आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के साथ अन्य संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी प्रधानों, सचिवों को पत्र लिख कर अधिकतम भूसा दान हेतु प्राप्त करें।

उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं शासन स्तर से लगातार समीक्षा की जा रही है अतः इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं समस्त उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी /पशुचिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?