सौरभ की विस्फोटक शतकीय पारी से डी सी ए चंदौली जीता

By: Shakir Ansari
Mar 19, 2024
672

चंदौली : वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित दूसरी बद्री प्रसाद स्मारक जूनियर अंडर 17 क्रिकेट के आज ग्रुप बी के पहले मैच में डी सी ए चंदौली ने डी सी ए बीएचयू को आसानी से सिक्स विकेट से हरा दिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डी सी ए बीएचयू ने अच्छी शुरुवात के 11 ओवर में 100 रन एक विकेट पे बना के लम्बे स्कोर की तरफ अग्रसर थी मध्यक्रम की विफलता से पूरी टीम सिर्फ 165 रन पे 22 ओवर में  सिमट गई टीम की  तरफ से प्रियांशु ने 86 रन ग्यारह बाउंड्री और चार छक्के की मदद से बनाए समित ने 22 रन रवि ने 15 रन बनाए चंदौली की तरफ से सैराब , अम्बर,प्रणय और गैरब ने दो दो विकेट हासिल किए जवाब में डी सी ए चंदौली ने 19 ओवर में ही चार विकेट पे 166 रन बना लिए सौरभ यादव ने तेज़ 111 रन सिर्फ 59 बॉल पे बनाए जिसमे 15 चौके और पांच छक्के शामिल थे आदित्य ने नाबाद 21 रन बनाए बीएचयू की तरफ से अभिषेक ने दो विकेट और अनुज,अमित ने एक एक विकेट लिए अंपायर सूरज यादव और नीरज कुमार एमपी रेफरी गुलाल थे प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरभ यादव को आयोजक शौजब हुसैन ने दिया 20 मार्च को सुबह 8,30 बजे से जेपी क्रिकेट एकेडमी और महादेव क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच होगा


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?