दुलहीपुर चौकी इंचार्ज का चार्ज लेते ही मुहम्मद अरशद के बोल ला एंड आर्डर बनाये रखना पशु तस्करी पे नकेल कसना पहली प्राथमिकता

By: Shakir Ansari
Mar 13, 2024
376

चंदौली : दुल्हीपुर चौकी इंचार्ज का चार्ज लेते ही मुहम्मद अरशद के बोल ला एंड आर्डर बनाये रखना पशु तस्करी पे नकेल कसना पहली प्राथमिकता दरोगा मुहम्मद अरशद इससे पहले सोनभद्र जनपद  में अपना जलवा बिखेर चुके ह

मादक पदार्थ के रोकथाम में काफी गुड वर्क दिखाए है

नशेड़ियों के विरुद्ध अभियान चलाकर गुड वर्क हासिल किए हैं

गाजा तस्करी,मादक पदार्थ काफी मात्रा में बरामद कर नाम कमाए है

दुल्हीपुर चौकी का पद ग्रहण करते ही पूरे इलाके में पैदल चलकर गश्त किए 

दुल्हीपुर के ग्रामीणों से मुहम्मद अरशद ने संवाद कर पूरे इलाके के बारे में जानकारी लिया

दुल्हीपुर चौकी इंचार्ज का पद ग्रहण करते ही मुहम्मद अरशद ने कहा के दुल्हीपुर की जनता मुझसे कभी भी मिल सकती है। दुल्हीपुर परिक्षेत्र में यदि कही भी कोई भी अवैध कार्य मे लिप्त होगा तो उसे बख्शा नही जायेगा साथ ही चेतावानी देते हुए कहा के मेरे क्षेत्र मे नशे के कारोबार करने वाले या तो अपना धंधा बंद करे नही तो जेल जाने को तैयार रहे


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?