To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
यह डबल इंजन के सरकार की ही ताकत है कि चंदौली में आज मेडिकल कॉलेज है: योगी आदित्यनाथ
खेल स्टेडियम के निर्माण सहित सड़क, सिंचाई,पेयजल, शिक्षा से जुड़ी परियोजनाएं चंदौली के समग्र विकास में नया अध्याय जोड़ेगी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
भारत आज दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है।मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में यह तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी:मुख्यमंत्री
चंदौली शीघ्र ही विकसित उत्तर प्रदेश का विकसित जिला बनेगा:मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किया स्वीकृति पत्र
केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्र नाथ पांडेय,विधायक रमेश जायसवाल एवं विधायक सुशील सिंह ने विभिन्न विकास पर एक योजनाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार
सैयद राजा विधायक सुशील सिंह ने विधानसभा का नाम सैयद राजा से शिवाजी नगर करने की की उठाई मांग
चंदौली : आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 743 करोड़ लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास कर जनपदवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश प्रदेश का पेट भरने वाला जनपद चंदौली विकास के कार्यों में पीछे कैसे सकता है।यह डबल इंजन के सरकार की ताकत है कि चंदौली में आज मेडिकल कॉलेज है। 1997 में यह जनपद बना था,तब से लेकर आज तक इसका अपना खुद का पुलिस लाइन नहीं था। आज हम लोग पुलिस लाइन के आवासीय/अनावासीय भावनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं। पुलिस लाइन का मतलब है पुलिस फोर्स की आत्मा, जहां से उसकी सारी गतिविधियों का संचालन होता है।अब चंदौली के पास अपना खुद का पुलिस लाइन होगा।चंदौली जनपद के अन्नदाता किसानों के लिए पंप स्टेशन के लोकार्पण का कार्यक्रम भी आज संपन्न किया जा रहा है।मैं यहां के अधिवक्ताओं को आश्वस्त करना चाहता हूं कि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय से जैसे ही क्लीन चिट मिलेगी तत्काल इसका शिलान्यास करके इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया जाएगा।
यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है।यहां पर नौगढ़ तहसील के आवासीय/अनवासीय भवन का भी आज उद्घाटन हुआ है।जनपद बने हुए 27 साल होने जा रहे हैं पर आज तक यहां आवासीय अनावसीय भवन नहीं थे।यह डबल इंजन की सरकार है मोदी जी के नेतृत्व में मोदी जी की शत प्रतिशत गारंटी का आश्वासन देने के लिए आई है। इसलिए आज जनपद चंदौली में मैं आया हूं आप सब लोगों से संवाद बनाने के लिए।कोई सोचता था कि कभी चंदौली में भी अपना मेडिकल कॉलेज होगा। आज आपका अपना मेडिकल कॉलेज है।सबको मेरी बधाई।यह मेडिकल कॉलेज बाबा कीनाराम के नाम से है।बाबा कीनाराम आध्यात्मिक विभूति थे।उन्होंने अपनी साधना से अपनी सिद्धि से लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया।उन्होंने बिना भेदभाव के समाज के हर तबके के लोगों को नया जीवन दिया।जीवन जीने की नई प्रेरणा दी।चंदौली अध्यात्म की दृष्टि से एक समृद्धि जिला है। ईश्वर की कृपा इस रूप में है कि यह खाद्यान्न उत्पादन में नंबर एक है।यहां साधना को सिद्धि में बदलने में देर नहीं लगती।बाबा कीनाराम के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए डबल इंजन की सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा कीनाराम घोषित किया है। मेडिकल कॉलेज पूरी तरह बनकर तैयार है।इस मेडिकल कॉलेज से यहां की जनता को ही नहीं अपितु पड़ोसी राज्य बिहार की जनता को भी लाभ मिलेगा।
विकास के प्रति सरकार की रुचि होती है तो वह करके दिखाती है। 2014 से 10 साल के पहले का समय घोटाला,अराजकता, नक्सलवाद और उग्रवाद का समय था लेकिन पिछले 10 वर्ष में मोदी जी के नेतृत्व में हमलोग विकसित भारत का दर्शन कर रहे हैं।दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है।यहां सुरक्षा का बेहतर वातावरण बना है और संस्कृत की समृद्धि भी ही रही है।भारत आज दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है।मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में यह तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी।उन्होंने कहा कि यह सरकार बोलती कम है और परिणाम अधिक देती है। मोदी जी ने कहा था कि आजादी के अमृत महोत्सव में गुलामी के संकेतों को समाप्त करेंगे और विरासत का का सम्मान करते हुए विरासत को विकास के साथ जोड़ेंगे।इस क्रम में उन्होंने काशी में काशी विश्वनाथ धाम एवं अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कराया।
आज जनपद नए तरीके से अपनी पहचान बना रहा है।आज यहां मेडिकल कॉलेज, टू लेन, फोर लेन सड़के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय स्मारक का निर्माण हुआ है। आज जो कुछ भी हो रहा है वह डबल इंजन की सरकार का ही परिणाम है। चंदौली अब आकांक्षात्मक जनपद नहीं रहेगा यह विकसित जनपद बनेगा। चंदौली अब हाथ नहीं फैलाएगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में चंदौली में 2300 करोड़ की परियोजनाओं का एम ओ यू किया गया अब यहां उद्योग लग रहे हैं।यह खाद्यान्न उत्पादन में नंबर एक और साथ ही उद्योग में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। चंदौली विकसित भारत का विकसित उत्तर प्रदेश और विकसित उत्तर प्रदेश का विकसित जिला बनेगा।चंदौली विकसित जनपद बनकर सबके लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने जनपद वासियों को होली पर्व की अग्रिम बधाई प्रेषित की।
केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्र नाथ पांडेय ने जनपद के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार जताते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश में ही नहीं अपितु सब जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की स्वीकार्यता तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। विधायक रमेश जायसवाल और सुशील सिंह ने 743 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार जताया।विधायक सुशील सिंह ने अपनी विधानसभा का नाम सैयद राजा से शिवाजी नगर रखने की मांग भी की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा आयुष्मान कार्ड,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वामित्व योजना, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि एवं विवेकानंद योजना जैसी विकासपरक योजनाओं का स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को वितरित किया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोंड,सांसद राबर्ट्सगंज पकौड़ी लाल कोल, राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह, साधना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा,विधायक चकिया कैलाश आचार्य,जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, अम्बरीष सिंह भोला एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers