महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का है

By: Shakir Ansari
Mar 09, 2024
198

डीडीयू नगर/चंदौली  : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सायंकाल लेढ़ुआपुर ग्राम में शी मूवमेंट फाउंडेशन द्वारा एक अभियान शुरू किया गया। अभियान ‘मैं बनूँगी आत्मनिर्भर’ के बारे में मौजूद महिलाओं को जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए संस्था की सह संस्थापक एवं मुख्य अतिथि निशा शॉ ने बताया कि यह अभियान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का है। अभियान में महिलाओं को लघु एवं गृह उद्योग के अन्तर्गत आने वाले घरेलू उत्पादों के निर्माण और उनके विपणन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग को प्राप्त कर महिला अपना उद्योग स्थापित कर अपने पैरों पर खड़ी हो सकेगी और वह किसी के ऊपर बोझ भी नहीं रहेगी। श्रीमती शॉ ने आगे बताया कि जिन उत्पादों के निर्माण की ट्रेनिंग दी जाएगी उनमें हैंडवॉश, डिशवॉश जेल, फ्लोर क्लीनर, ग्लास क्लीनर, डिटर्जंट पाउडर, डिटर्जेंट क्लीनर, साबुन, मॉस्किटो किलर अगरबत्ती आदि हैं। साथ ही इन उत्पादों को बिक्री व इनके मार्केटिंग की भी शिक्षा दी जाएगी। इस दौरान महिलाओं ने कई प्रश्न पूछे जिनका जवाब श्रीमती शॉ ने दिया।

कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने परिवार एवं बच्चों के भविष्य के लिए इस अभियान की काफी सराहना की और कैम्प में प्रतिभाग करने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर संजू देवी, आराधना, सरिता, सुमन, बुधना, लीला, ललिता, सावित्री, पिंकी, बिल्लू आदि महिलाएं मौजूद थीं। कार्यक्रम का संचालन गीता यादव ने किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?