शब ए बारात पर गुलजार रहे कब्रिस्तान और इमामबाड़े, अकीदतमंदों ने की दुआख्वानी

By: Shakir Ansari
Feb 25, 2024
34

दुल्हीपुर /चंदौली : शब ए बारात का पर्व पूरी अकीदत के साथ मुस्लिम बहुल क्षेत्र दुल्हीपुर में मनाया गया। देर शाम से ही अकीदतमंद दुल्हीपुर कर्बला कब्रिस्तान, महावलपुर, प्लाट आदि क्षेत्रों में अपने पूर्वजों की कब्रों पर पहुंचे और फातेहा पढ़ा। शिया बस्ती जाफरी स्ट्रीट में भी अकीदतमंदों ने कर्बला कब्रिस्तान पहुंचकर फातेहा पढ़ा। वहीं देर रात आखरी इमाम मेंहदी की वेलादत के पुरनूर मौके पर महफिल का आयोजन किया गया।

इस महफिल में शिया जुमा जमात मौलाना कैसर हुसैन नजफी ने कहा कि इस्लामिक कैलेंडर के शब ए बारात महीने की 15 तारीख को हमारे आखरी इमाम; इमाम मेंहदी की पैदाइश की तारीख है। वो गैब में हैं और कयामत के रोज दुनिया में आएंगे और यहां फैले कुफ्र और अराजकता का खात्मा करेंगे। उनके जन्मदिन पर हम सभी को दुआगोह होना चाहिए और दुआओं के सहारे अल्लाह से अपनी खैर और दुनिया के लिए अमन मांगना चाहिए।सुबह तक चली इस महफिल में शायरों ने इमाम मेंहदी की शान में कसीदे पढ़े। इस आयोजन में मुख्य रूप से इम्तियाज हैदर जाफरी, हाजी समर हसन हुसैनी, हाजी यासिर हैदर जाफरी, मकसूद हसन, वसीम जाफरी, लईक रजा जाफरी, समाजसेवी राहिब जाफरी, फैजी जाफरी, काशिफ जाफरी, उरुज हैदर आब्दी, शहंशाह हुसैन, अजहर हुसैन, मोबिन, आदि लोग मौजूद रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?