चार खिलाड़ियों ने एक गोल्ड दो सिल्वर एक ब्रोंज पर कब्ज़ा जमाया

By: Shakir Ansari
Feb 18, 2024
304

चंदौली : राष्ट्रीय क्वान की डो प्रतियोगिता में  चंदौली जिले से उत्तर प्रदेश को प्रतिनिधि  करते हुए डी एस वर्ल्ड  स्पोर्ट्स अकादमी के चार खिलाड़ियों ने एक गोल्ड दो सिल्वर एक ब्रोंज पर कब्ज़ा जमाया

9 से 11 फरवरी को आयोजित 5वां राष्ट्रीय क्वान की डो प्रतियोगिता संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर वाराणसी में आयोजित हुआ था जिसमे उत्तर प्रदेश को प्रतिनिधित्व करते हुए चंदौली जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक पर कब्जा जमाया - प्रियांशु चौधरी U- 45 किलो में गोल्ड , रिया वर्मा U-39 किलो में सिल्वर मेडल काजल कुमारी O-59 कीलो में सिल्वर मेडल आदित्य U-35 किलो में ब्रोंज मैडल हासिल किया अकादमी वापस आने पर जिला क्वान की डो संघ के अध्यक्ष श्री अजित कुमार सिंह व सचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया और सभी खिलाड़ियों को टीशर्ट देकर सम्मानित कर शुभकामनाएं दिया ।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?