To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
चंदौली : पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा.अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों व महिला सम्बंधित अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह द्वारा मु0अ0सं0- 396/2023 में वांछित अभियुक्त मुनेश कुमार सक्सेना पुत्र स्व0 अशोक कुमार सक्सेना निवासी शाहबाद गेट म0नं0- 37/7 काशी राम कालोनी थाना सिविल लाइन रामपुर जनपद रामपुर उम्र 27 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु बार- बार दबिश दिया जा रहा था।
इसी क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मुनेश कुमार सक्सेना पुत्र स्व0 अशोक कुमार सक्सेना निवासी शाहबाद गेट म0नं0- 37/7 काशी राम कालोनी थाना सिविल लाइन रामपुर जनपद रामपुर उम्र 27 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13.02.2024 को समय करीब 17.30 बजे विकास भवन चन्दौली के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी निवासी मुगलसराय थाना- मुगलसराय, जिला- चन्दौली के द्वारा खुद की नाबालिक पुत्री दिनांक- 07.11.2023 जो कि कोचिंग आदर्श बेलकेयर परमान कटरा मुगलसराय दिन में पढ़ने गयी थी वापस घर नही आयी थी।
इस तहरीर के आधार पर थाना मुगलसराय पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई। जिसमें यह प्रकाश में आया कि मुनेश कुमार सक्सेना पुत्र स्व0 अशोक कुमार सक्सेना निवासी शाहबाद गेट म0नं0- 37/7 काशी राम कालोनी थाना सिविल लाइन रामपुर जनपद रामपुर ने ही वादी की बेटी को काम का दिलाने का लालच देकर भगा ले गया था तथा शादी करने का दबाव बना रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.अभियुक्त मुनेश कुमार सक्सेना पुत्र स्व0 अशोक कुमार सक्सेना निवासी शाहबाद गेट म0नं0- 37/7 काशी राम कालोनी थाना सिविल लाइन रामपुर जनपद रामपुर उम्र 27 वर्ष
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0- 396/2023 धारा 363,366, 506 भादवि थाना मुगलसराय चन्दौली ।
2.मु0अ0स0- 372/2022 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पाक्सो अधिनियम थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2.उ0नि0 हरिकेश चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
3.हे0का0 देवब्रत उपाध्याय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
4.का0 मनोज कुमार यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers