चार नाबालिग बच्चों को किया गया रेस्क्यू

By: Shakir Ansari
Jan 31, 2024
59

चंदौली : आरपीएफ तथा बाल संरक्षण इकाई चंदौली के द्वारा डीडीयू जंक्शन से किया गया चार बच्चों को रेस्क्यू ।

आज दिन में  रेलवे सुरक्षा बल, डी०डी०यू० के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत तथा बाल संरक्षण अधिकारी किशन कुमार वर्मा के नेतृत्व में, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू, बाल संरक्षण ईकाई, चन्दौली तथा एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट चन्दौली के द्वारा  पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन एवं इसके आस-पास  रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को राहत एवं बचाव हेतु पुनर्वास योजना के दृष्टिगत एक रेस्क्यू अभियान चलाकर कुल 04 नाबालिक बच्चों को रेस्क्यू किया गया और रेस्क्यू किये गये उपरोक्त सभी बच्चों को अग्रिम कार्यवाही हेतु चाईल्ड लाईन, डी०डी०यू० स्टेशन को सुपुर्द किया किया गया। उपरोक्त अभियान में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक निशांत कुमार ,कस्बा चौकी मुगलसराय से प्रभारी उ०नि० हरिकेश एवं उ०नि० जगतधारी, बाल संरक्षण ईकाई के अकित सिंह, भईया लाल,एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, चन्दौली राम जी धुसिया, शिव कुमार, कार्तिक चौधरी तथा शिल्पी सिंह काउंसलर बाल संरक्षण ईकाई मौजूद रहें।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?