नन्हे फरिश्ते अभियान में मुस्तैद आरपीएफ डीडीयू, किया 01 नाबालिक बच्ची को रेस्क्यू

By: Shakir Ansari
Jan 29, 2024
49

चंदौली : डीडीयू रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट श्री जेथिन बी राज के निर्देशानुसार तथा  रेलवे सुरक्षा बल थाना दो के प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार रावत के कुशल नेतृत्व में आरपीएफ थाना डीडीयू के द्वारा नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत जोर शोर कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को  उप निरीक्षक अमरजीत दास, सहायक उप निरीक्षक शिवशंकर सिंह यादव और महिला आरक्षी अल्लुबिली पार्वती के द्वारा डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 05&06 पर की जा रही गस्त के दौरान 05 नंबर प्लेटफार्म पर एक नाबालिक लड़की को अकेले घूमते हुए पाया गया। बल सदस्यों को शक होने पर बच्ची से प्रेमपूर्व पुछताछ  किया तो करीब 16 वर्षीया बच्ची ने बताया कि वह मम्मी की दांट से नाराज़ हो कर घर से भाग आई है। उक्त नाबालिक लड़की को उसकेे स्वेच्छा से प्रेमपूर्वक आरपीएफ थाना डीडीयू लाकर चाइल्डलाइन, डीडीयू को साथ लेकर उसका काउंसलिंग किया गया और बक्सर के मिलिकिया निवासी उक्त नाबालिक लड़की को उसके परिजन तक सही सलामत व सुरक्षित पहुंचाने के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन डीडीयू को सुपुर्द किया गया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?