जौनपुर केराकत विधानसभा ग्राम घुरहूपुर से आये समाजसेवी डॉ . दिनेश तिवारी का मुंबई मे स्वागत

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 13, 2023
178

जनपद जौनपुर का विकास मेरा दृढ़ विश्वास है, ये मेरी प्रतिबद्धता है :डा. दिनेश कुमार तिवारी 

 मुंबई/अजय उपाध्याय

 उत्तर प्रदेश जनपद जौनपुर केराकत विधानसभा ग्राम  घुरहूपुर निवासी  पूर्व छात्रसंघ  नेता टीडी कॉलेज वर्तमान अध्यक्ष प्रबन्धक महासंघ वीरबहादुर पुर्वांचल विश्वविद्यालय के डा. दिनेश कुमार तिवारी जी का मुंबई कांदिवली मे आगमन हुआ है उनका  जगह-जगह स्वागत किया गया है कई जगहो पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

शनिवार को  तिवारीजी कांदिवली से नालासोपारा पहुंचेगे और अपने इष्ट मित्रो व शुभचिंतको से मुलाकात करेंगे उनके सैकड़ों  चाहने वाले की संख्या नालासोपारा मे बहोत है उनका कहना की जो लोग जनपद जौनपुर के रहने वाले मुंबई मे रहते अपनी जीविका चलाते है और मुंबई मे काफी विकास किया है उनको अपने जनपद की जिम्मेदारी को भी उठानी होगी उन लोगो को बस वोट देने के लिये बस युपी ना आये विकास के उद्देश्य से भी वो जनपद मे कार्य करे,तिवारीजी युवा पीढी को उचित शिक्षा हेतू जनपद जौनपुर मे कॉलेजो का विस्तार किया है जनपद जौनपुर काँग्रेस के प्रबल समर्थक भी रह चुके है अब उनका एक ही मकसद है की जनपद जौनपुर का विकास कैसे हो इस पर कार्य कर रहे है जौनपुर युवा छात्र छात्राओ को उचित शिक्षा बेरोजगारी के सम्बन्ध मे उचित कदम उठाने के लिये प्रयासरत है।

दिनांक -12-10-2023 दिन गुरुवार को उनका हालचाल जानने हेतू प्रजाराज्य स्वराज समाचार पत्र के प्रधान संपादक पवन पाठक के साथ पत्रकार अजय उपाध्याय ने शिष्टाचार मुलाकात की और जनपद जौनपुर की विकास के मुद्दे को लेकर काफी चर्चा भी की!


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?