टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लग गई लम्बी कतार

By: Sivprkash Pandey
Oct 04, 2023
127

वाराणसी  : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में आज 04  अक्टूबर,2023 को औड़िहार स्टेशन को आधार बनाकर पर  बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाराणसी सिटी –औड़िहार, औड़िहार-जौनपुर, औड़िहार-मऊ एवं औड़िहार-छपरा   रेल खण्ड  पर चलने वाली बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, प्रयागराज रामबाग-मऊ मेमू एक्सप्रेस,भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित सवारी गाड़ी तथा आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित गाड़ियों से उतरने वाले यात्रियों की  टिकट जाँच टीम के सदस्यों द्वारा औड़िहार स्टेशन पर किलाबन्दी कर सघन टिकट  चेकिंग की गई है।

इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार सुमन के साथ 12 टिकट जाँच कर्मचारियों  एवं रेलवे सुरक्षा बलके चार जवानों  के सहयोग से  सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले  यात्रियों समेत कुल 250 यात्रियों को पकड़ा गया और  उनसे  रेल राजस्व  के रूप में रु 110700 (एक लाख दस हजार सात सौ  रूपये)  जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया । इस  टिकट जाँच अभियान में कुल  38 यात्रियों को जुर्माना नहीं चुकाने पर रेलवे मजिस्ट्रेट  के समक्ष ट्रायल हेतु प्रस्तुत किया गया और जुर्माना अदा करने के पश्चात छोड़ा गया ।

 उक्त बस रेड अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी ।  वाराणसी मंडल के  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें । 


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?