प्रतियोगिता में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी प्रथम विजेता बना,

By: Shakir Ansari
Sep 27, 2023
513

प्रतियोगिता में  यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल को 15 गोल्ड मेडल 14 सिल्वर तथा 14 ब्रांज मेडल प्राप्त

चंदौली : स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।अतः व्यायाम , प्राणायाम तथा खेल शरीर के विकार को दूर करने के आयाम होते हैं ।अतः विद्यार्थियों को खेल के महत्व को समझना चाहिए। खेल शरीर को उर्वरक के समान पोषण देता है। उपयुक्त तथ्य यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्रा ने बच्चों को सम्मानित करते हुए अपने संबोधन में कहा।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित स्टूडेंट पब्लिक स्कूल में प्रथम जिला स्तरीय चंदौली रोप स्किपिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25/09/2023 दिन सोमवार को किया गया जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी प्रथम विजेता बना, स्टूडेंट पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा सेंट्रल पब्लिक स्कूल तृतीय ट्रॉफी विजेता बना। प्रतियोगिता में  यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल को 15 गोल्ड मेडल 14 सिल्वर तथा 14 ब्रांज मेडल प्राप्त हुए ।प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को विद्यालय के प्रांगण में समस्त बच्चों और अध्यापकों के सामने सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।उक्त अवसर पर मिथिलेश कुमार, आर.एन  त्रिपाठी, संतोष कुमार सिंह ,अखिलेश तिवारी एच .के पांडे ,मनीष तिवारी ,वैभव त्रिपाठी, लव सर, संदीप सर,संगीता मैम , अभिलाषा मैम ,श्वेता ,निशि, इम्तियाज सर ,पूनम पाठक, सृष्टि , अनुप्रिया,रश्मि, मीरा, प्रियंका आभा इत्यादि लोगों उपस्थित रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?