अंतर्राज्यीय आटो लिफ्टर गैंग /वाहन चोरी गैंग को चन्दौली पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

By: Shakir Ansari
Sep 17, 2023
53

चन्दौली  पुलिस ने दो शातिर अंतर्राज्यीय चोरों को पकड़ा, चोरी की 04 बाइक बरामद, 

रात्रि चेकिंग/ सरप्राइज चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े

जनपद चंदौली के थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 04 अदद चोरी की बाईक बरामद

जनपद में व जनपद के बाहर कई जगह से कर चुके हैं वाहन चोरी

चोरी किए गए वाहनों का नम्बर प्लेट खोलकर वाहनों को बेचा जाता था

अय्याशी के लिये चोरी के वाहनों को औने-पौने दामों में बेचते थे ऑटो लिफ्टर

अंतर्राज्यीय आटो लिफ्टर गैंग चोरी करने के बाद अन्य जनपद व अन्य प्रान्तो मे वाहनो  की करते थे विक्री

चंदौली : पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डा0अनिल कुमार के निर्देशानुसार, व अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे ऱात्री चेकिंग/सरप्राइज चेकिंग चेकिंग अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर  मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा जीटीआर ब्रीज के पास से रात्रि 02.30 बजे टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियो को मय मोटरसाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल का भौतिक निरीक्षण किया गया व मोटरसाईकल पर लगाये गये नम्बर को ई-चालान ऐप से चेक किया गया तो भिन्न मोटरसाईकिल दिखा रहा था । दोनो व्यक्तियो से नाम व पता पूछा गया तो दोनो ने अपना नाम 1.सुरेश राम उर्फ राजू पुत्र सोहन राम निवासी ग्राम धरदे थाना बबुरी जिला चन्दौली व दूसरे ने अपना नाम 2. रमेश राम पुत्र सोहन राम निवासी ग्राम धरदे थाना बबुरी जिला चन्दौली बताये । दोनो व्यक्तियो से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनो की निशानदेही पर 3 और चोरी की मोटरसाईकिल फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ, बरामद गिया गया, जिसके आधार पर थाने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  दोनो अभियुक्तो से पूछताछ करने पर बताये कि हम दोनो सगे भाई है । हम दोनो लोग उपरोक्त वाहन को बिहार बेचने के लिए  ले जा रहे थे, पकड़े न जाये इस लिए नम्बर प्लेट बदल दिये थे । साहब उक्त साईकिल टीवीएस स्पोर्ट नं0 UP65BV 2887  को गोलघर मैदागीन वाराणसी से काफी समय पहले चोरी किये थे जिसका नम्बर प्लेट बदलकर चला रहे थे ।  पुनः पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से कड़ाई से पूछताछ करने पर बता रहे है कि 03 मोटर साईकिल है को भिन्न भिन्न जगहो से चोरी करके नम्बर प्लेट बदलकर रखे है। यदि आप कहे तो हम लोग चलकर आपको बरामद करा सकता हूँ । इस पर पुलिस टीम द्वारा दोनो पकड़े गये व्यक्तियो को साथ लेकर माल गोदाम पोखरा के पास झाड़ी मे खड़ी तीनो मोटर साईकिलो को बरामद किया गया ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1.प्रभारी निरीक्षक  दीनदयाल पाण्डेय,

2.उ0नि0 दिलीप कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी जलीलपुर,

3.उ0नि0 हरिकेश चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय

4.हे0का0 अवधेश यादव,

5.का0 मनोज यादव,

6.का0 विवेक यादव,

7.का0 बृजेश कुशवाहा,


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?