To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
चंदौली : दम् विभूषण गिरजा देवी संस्कृतिक शंकुल वाराणसी में काशी सांसद सांस्कृतिक समारोह का जिले स्तर के प्रतिभागियों का रंगारंग उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अशोक तिवारी मेयर वाराणसी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह श्री अवध किशोर सिंह (जिला विद्यालय निरीक्षक) के द्वारा देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । नृत्य कार्यक्रम में आज कत्थक व भरत नाट्यम की प्रतियगिता हुई जिसमें कुल 60 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया परिणाम इस प्रकार रहा एकल विद्या 10 - 18 वर्ष में प्रथम - स्थान कुमारी अदिति चटर्जी द्वितीय - कुमारी ऋशा तृतीय - अनन्या गुप्ता वही 19-40 वर्ग मे क्रमशः अर्पिता कुमारी, अली प्रकाश, संदीप मौर्य रहे 40 वर्ष से ऊपर श्रीमती सुरेखा कपूर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
वही इस मौके पर श्री डॉ अरविंद कुमार पाठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री संजय तिवारी सहायक नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी वरुणापार जोन, डॉ प्रभास कुमार झा प्रधानाचार्य प्रभु नारायण इंटर कॉलेज, डॉ बृजेश सिंह प्रधानाचार्य राजकीय क्विंस इन्टर कालेज, प्रीति सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव, मोहम्मद इमरान, इफ्तेखार अहमद, धीरेंद्र सिंह, रहमत अली, सईद, कमलेश पाण्डेय, और तक़रीबन 1000दर्शक उपास्थित रहें।निर्णायक मण्डल में डॉ विधि नागर, डॉ जया राय, डॉ आलोक पाण्डेय, पूर्णिमा पाण्डेय रहे वही कार्यक्रम स्थल के प्रभारी श्री परमानंद सिंह प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल रामगड़वा और कार्यक्रम का संचालन श्रीमति अर्चना सिंह व रमेश सिंह ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers