हजरते मोजद्दिद अलीफ सानी राजियाल्लाह अनहो का उर्स पाक धूमधाम से मनाया गया

By: Shakir Ansari
Sep 15, 2023
237

चंदौली : हजरते मोजद्दिद अलीफ सानी राजियाल्लाह अनहो जिनका मजारे पाक  सरहिंद शरीफ पंजाब में  है। आपका उर्स पाक धूमधाम से मनाया गया। आपका उर्सपाक  28 सफर अरबी महीना में मनाया जाता है। जो दुलहीपुर में भी मनाया गया है।  हजरत मुमताजुल औलिया पीर फकीर व मौलाना मुहम्मद फारूक शाहिउल कादिरी के जीरे निगरानी में दुलहीपुर में डॉक्टर अमीर अहमद के निवास पर बड़े ही धूमधाम से उर्स पाक मनाया गया।  दुआ खानी किया गया। व बारी बारी सभी मुरीद लोगो में सिरनी वितरण किया गया। इस प्रोग्राम में पूर्वांचल सहित आसपास के मुरेदिन  उपस्थित रहे। 

डॉ अमीर अहमद, समीम भाई, अनवर अंसारी, खुर्शीद, गुलाम रसूल नाटे कुरैशी, असलम अंसारी, हदीस खान, अफजल वाराणसी,आदि लोग शामिल रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?