इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन संस्था पर फहराया झंडा

By: Shakir Ansari
Aug 16, 2023
253

चंदौली  : इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन संस्था पर झंडा फहराया गया.बच्चों ने देश भक्ति कार्यक्रम किए ईट तोड़ी डेमो दिखाया l समाजसेवियों को सम्मानित किया गया

निर्भया महा मिशन बेटी बचाओ आत्म रक्षा सीखाओं की ओर से समाजसेवियों को सम्मानित किया गया । उनके द्वारा बच्चों को स्टेट में नेशनल लेवल पर ताइक्वांडो में बाजी मारी वो सर्टिफिकेट  दिया गया । संस्था की डायरेक्टर शबा खान जी ने कहा देश अंग्रेजो से आज़ाद हो गया है पर अभी भी महिलाओं के मामले में बहोत पीछे है बराबरी की उनके समानता की बात होती है. पर ऐसा होता नहीं. लोगों को सोच बदलनी होगी ताकी बेटियों के साथ छेड़खानी बलात्कार जैसी घटनाओं से आज़ादी मिले उनको. बेटियों को उच्च शिक्षा आत्म रक्षा की उच्च स्तरीय शिक्षा देने की जरूरत है l

मेराज प्रधान ने कहा स्लम एरिया के बच्चों को नेशनल स्तरीय पर ले जाना दिन रात काम करना उनकी शिक्षा सुरक्षा पर काम करना संस्था का काबिले तारीफ है lकार्यक्रंम का संचालन सुल्तान खान जी ने किया lमुख्यंं अतिथि मेराज प्रधान जी रहे. डॉ बनारसी. समाजसेवी पंकज मिश्रा जी समाजसेवी. गुरु जी. अजहर   जी. संतोष कुमार जी. सोसाइटी के अध्यक्ष शमशाद खान जी. कोषाध्यक्ष सुल्तान खान जी व युवा समाजसेवी मौजूद रहे l


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?