छात्र एवं छात्राओं ने 77 वा स्वतंत्रता दिवस रैली निकाल कर मनाया

By: Shakir Ansari
Aug 16, 2023
165

दुलहीपुर : (चंदौली )भारतीय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज व बी.एस.एन. इंग्लिश स्कूल  दुलहीपुर चंदौली में 100 फीट लम्बा तिरंगा यात्रा रैली निकाला गया। रैली की सुभारंभ  दुलहीपुर पुलिस चौकी प्रभारी नसीबुद्दीन व विद्यालय के प्रबंधक अवधेश उपाध्याय व प्रधानाचार्य ललन दूबे  ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 

जिसमे एवं छात्राएं उपस्थित रहे स्कूल से जीटी रोड होते हुए तिरंगा यात्रा निकल गया भारत माता की जय व 15 अगस्त अमर रहे को गुज़ गुजती रही।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?