शास्त्री कॉलोनी निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह को सौंपा ज्ञापन

By: Shakir Ansari
Jul 13, 2023
105

चंदौली : शास्त्री कॉलोनी निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को क्षेत्राधिकारी सदर अनिरुद्ध सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से सदस्यों ने अवगत कराया कि कॉलोनी में चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी लगातार हो रही है। गत कुछ माह के अन्दर चोरी की कई घटनाएँ घट चुकी हैं तथा घटनाएँ बढ़ती ही जा रही हैं।प्रभाकर सिंह ने कहा कि इन घटनाओं से कॉलोनी निवासी भय से त्रस्त हैं। इन बढ़ती घटनाओं ने मोहल्ले के रहवासियों का रात-दिन का चैन छीन लिया है।

रमेश सिंह ने अनुरोध किया कि कॉलोनी की सुरक्षा हेतु अविलम्ब कार्यवाही करने का कष्ट करें तथा पुलिस कर्मियों को पर्याप्त संख्या में तैनात कर रात्रिकालीन व दोपहर में पुलिस गश्त को और अधिक चुस्त बनायें।जिस पर क्षेत्राधिकारी सदर अनिरुद्ध सिंह ने कॉलोनी निवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द मामला का निपटारा विभाग द्वारा कर दिया जाएगा और निर्देशित किया कि मुस्तैद रहे, सक्रिय गार्ड की व्यवस्था करे और किसी पर शक होने पर पुलिस को सूचित करे।प्रतिनिधिमंडल में विनायक सिंह, अशोक सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार समेत कॉलोनी के अन्य निवासी उपस्थित थे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?