आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत

By: Izhar
Jul 03, 2023
366

दिलदारनगर : (गाजीपुर) सेवराई तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा उसियां मौजा के अंतर्गत  बबनपुर में भैंस चराते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम सभा के उसिया अंतर्गत बब्बन पुर मौजा निवासी संजय कुशवाहा पुत्र जमुना कुशवाहा गांव के सिवान में भैंस चरा रहे थे तभी रविवार दोपहर बाद आई तेज बारिश से बचने के लिए वह घर की ओर भाग रहे थे कि अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ जानें से जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों एवं पुलिस को दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवारजनों  का रो रो कर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान पिंटू ने घटना के बाबत शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता मुहैया कराने की मांग की है। दिलदारनगर थाना प्रभारी अशेषनाथ सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई मैं जुट गई है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?