पी सी ए को हरा के टार्गेट क्रिकेट एकेडमी ने फाइनल मुकाबला जीता

By: Shakir Ansari
Jun 24, 2023
264

चंदौली : पुर्वांचल स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित मेंस आउट लेट फैशन टी ट्वेंटी क्रिकेट के फाइनल में आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर में टारगेट एकेडमी सुभाष नगर ने पी सी ए रामनगर को 8 विकेट से हरा दिया टॉस हार के पहले बल्लेबाजी करते हुए पी सी ए की टीम ने नौ विकेट पे 134 रन का सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया जिसमे अंकुर यादव ने तेज 46 रन में सिक्स बाउंड्री और दो लम्बे सिक्स लगाए  अरुण ने 26 रन और विराज ने शानदार 27 रन बनाए  टारगेट  की तरफ से चंदन और हर्ष ने तीन तीन विकेट लिए जवाब में टारगेट एकेडमी ने 18 वे ओवर में ही 135 रन सिर्फ दो विकेट पे बना के खिताब जीत लिया टीम की तरफ से उमेश यादव ने शानदार 70 रन दस बाउंड्री और एक लंबे सिक्स की मदद से बनाए जबकि उत्तम त्रिपाठी ने 41 रन में चार बाउंड्री और दो सिक्स लगाए पी सी ए की तरफ से करण यादव और अरशद ने एक एक विकेट लिया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और फाइनल का पुरस्कार उमेश यादव को दिया गया बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार उत्तम त्रिपाठी को दिया गया बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार करन यादव को दिया गया चीफ गेस्ट चंदन पिलई जी थे सम्मानित अतिथि सैयद आले अब्बास थे स्पेशल गेस्ट अमित यादव युवा समाजसेवी थे चीफ गेस्ट चंदन जी ने कहा ऐसा खेल समय समय से होना चाहिए इससे प्लेयर को अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करके अपने को साबित करने का मौका मिलता है अंपायर प्रणय शर्मा और अंकित यादव थे मैच रेफरी इनामुद्दीन थे थैंक्स आयोजक शौज़ब हुसैन ने दिया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?