व्यापारी सुरक्षा बैठक सम्पन्न

By: Shakir Ansari
Jun 20, 2023
194

चन्दौली : जिले के व्यापारी बंधुओं  की बैठक मंगलवार समय दोपहर 12:30 बजे से अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह  की अध्यक्षता में  व उप जिलाधिकारी अतुल कुमार गुप्ता  की उपस्थिति में  (पुलिस लाइन) के सभागार में बैठक हुई जिसमें जिले के व्यापारियों का नेतृत्व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि जी ने किया बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि व्यापारी समाज करदाता समाज होता है और देश के विकास में व्यापारी समाज का अहम योगदान होता बैठक में कई बाजारों के प्रतिनिधिगण व्यापारियों की समस्याओं को लेकर काफी उम्मीद से आते है  इसलिए व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाय जिससे व्यापारियों को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो,आगे कहा कि कुछ माह पूर्व प्रदेश में बिजली कर्मचारियों के हड़ताल के कारण चकिया में बिजली की माँग को लेकर व्यापारियों के ऊपर दर्ज मुकदमो को समाप्त किया जाय, व्यापारी प्रतिनिधियों को जिलाध्यक्ष ने कहा कि बैठक की सूचना मिलने पर बाजारों के व्यापारियों की जो भी समस्याएं हो उसे बैठक में लिखित रूप से लेकर आने का कार्य करे कोई भी समस्या बैठक में मौखिक रूप से नही लिखित रूप में रखे। *प्रदेश मंत्री/जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल जी* ने कहा की अलीनगर थाने की पुलिस ने द्वेष की भावना से अलीनगर के व्यापारियों के ऊपर गुण्डा एक्ट लगाया गया है और उन्हें नोटिस भेजा गया है जिससे व्यापारी आहत है जाँच करके व्यापारियों के ऊपर से गुण्डा एक्ट हटाया जाय,बैठक में समस्याओं को लेकर अन्य व्यापारीयो ने भी अपनी बातों को रखा। जिसपर *अपर पुलिस अधीक्षक* महोदय ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का सम्बंधित को निर्देश भी दिया।बैठक में प्रमुख रूप से - *अशोक केशरी,भगवान दास महमूद आलम,सतनाम सिंह,भानु यादव,देव् जायसवाल,हरिश्चन्द्र,बसन्त गुप्ता,गुरदीप सिंह,कुन्दन चौहान,अंकित जायसवाल,सीके राहुल,संजय रस्तोगी,बबलू सेठ,शिवा साव,अमित वर्मा,जुनेद अन्सारी,रत्नेश कुमार गुप्ता,धीरज गुप्ता,विकाश जायसवाल, संदीप गुप्ता*,सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?