वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, निर्भया सेना के जिला प्रभारी बनाये गए दिनेश चन्द्र

By: Shakir Ansari
Jun 16, 2023
217

निर्भया सेना ने गठित किया वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, दिनेश चन्द्र को सौंपा चंदौली का प्रभार

वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा करके कोई भी समाज या देश उन्नति नही कर सकता

सतीश मिश्र "बाबा", अध्यक्ष - निर्भया सेना

डीडीयू : (चंदौली ) निर्भया सेना ने वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर देश के बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए संस्थापक एबं  राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र "बाबा" ने वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ , निर्भया सेना का गठन किया । पूर्वांचल में जिलों के साथ साथ चंदौली में प्रकोष्ठ के प्रभारी के रूप में दिनेश चन्द्र जी को नियुक्त किया है। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि "जो देश या समाज अपने बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों की अनदेखी करता है , समाज या देश का भला नही हो सकता। इनके जीवन के मिले अनुभव , दुख या दर्द पीढ़ी को संवारने , सजाने और सभ्य समाज के निर्माण में पथ प्रदर्शक का काम करेंगे। बुजुर्गों का दुख समझा जाना चाहिए ताकि लावारिस अवस्था मे ये नही भटके । तेजी से खुल रहे बृद्धाआश्रम हमारे नैतिक पतन की कहानी खुद-ब-खुद कह रहे है।"

इस अवसर पर सुश्री नसरीन फातमा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री जी की संस्तुति पर पूर्वांचल में जौनपुर में श्री प्रभाकर त्रिपाठी, बलिया में श्री मनोज त्रिपाठी, मऊ में श्री मनभरन जी एवं चंदौली में श्री दिनेश चन्द्र को प्रभारी बनाया गया। जिलो के पुलिस  कप्तान से आग्रह किया गया है कि  सम्बंधित थाना , कोतवाली क्षेत्रो में गश्त करती पुलिस को यदि सड़कों पर निराश्रित या बीमार अथवा  सताए गए बुजुर्ग दिखे तो उनकी मदद स्वयं संज्ञान में लेकर की जाय ताकि वरिष्ठ नागरिकों को न्याय मिल सके तथा उनका उत्पीड़न बन्द हो सके।श्री दिनेश चन्द्र जी के प्रभारी नियुक्त होने पर जिले के निर्भया सेना के पदाधिकारियों , सदस्यों ने स्थानीय स्टेशन परिसर में  माल्यार्पण कर स्वागत किया और हर्ष व्यक्त किया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष शायिका परवीन, संजय शर्मा, मीडिया प्रभारी, खुशबू, नेहा, शीला कुमारी, छाया चौरसिया, रितु, खुशी , अमृता के अलावा भागीरथ जी, मनोज पाठक  आदि लोग उपस्थित रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?