यूपी टैलेंट ने अंतर जनपदीय महिला टी ट्वेंटी क्रिकेट का खिताब जीता

By: Shakir Ansari
Jun 15, 2023
250

चंदौली : जिला महिला क्रिकेट संघ चंदौली के बैनर तले और मनीषा स्टील फर्नीचर के सहयोग से आयोजित अंतर जनपदीय महिला टी ट्वेंटी क्रिकेट का फाइनल मुकाबला आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर में यूपी टैलेंट ने पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली को  उतार चढाव के दौरान संघर्ष पूर्ण  मैच में 12 रन से हरा के जीत लिया टॉस जीतकर पहले खेलते हुए यूपी टैलेंट की टीम ने 15 ओवरों में 115 रन सात विकेट पे बनाए  जिसमे काजल ने 41 रन में सात शानदार बाउंड्री लगाए जबकि निक्की ने 30 रन में तीन बाउंड्री लगाए पूर्वांचल स्पोर्ट्स की तरफ से पहला मैच खेल रही खुशबू यादव ने तीन ओवर में 19 रन देके दो विकेट लिया  सलोनी और  कुसुम ने एक एक विकेट लिया जवाब में पूर्वांचल स्पोर्ट्स की महिला क्रिकेट टीम तमाम कोशिश के बाद भी पूरे ओवर खेल के सिर्फ सात विकेट पे 103 रन ही बना पाए टीम की तरफ से वन डाउन बल्लेबाज कुसुम यादव ने नाबाद 37 रन में चार बाउंड्री लगाए जबकि प्रिया मौर्य ने तेज 39 रन में तीन बाउंड्री और एक सिक्स लगाए इन दोनो के बीच दूसरे विकेट के लिए 65 रन की अहम साघेदारी होई यूपी टैलेंट की तरफ से ममता ने तीन विकेट लिया निक्की ने अपने दो ओवरों में सिर्फ दस रन देके दो विकेट लिया प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार निक्की को दिया गया इसके पहले उद्घाटन समारोह के चीफ गेस्ट समाज सेवी युवा दानिश सिद्दीकी थे स्पेशल गेस्ट अरशद सिद्दीकी थे सम्मानित अतिथि आसिफ जाफरी और संजय सिंह जी थे स्वागत आयोजक कमेटी के चीफ चंदन पिलई जी ने किया  संचालन मुकेश पटेल ने किया विजेता उप विजेता टीम को पुरस्कार समापन समारोह की चीफ गेस्ट संगीता सिंह शहर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी ने दिया अंपायर चंदन यादव और आकाश प्रजापति थे स्कोरर सुमित शर्मा थे रेफरी वसीम अहमद थे थैंक्स आयोजक कमेटी के निर्देशक शौजब हुसैन ने दिया अंतिम में चीफ गेस्ट दानिश ने कहा ऐसे खेल से बालिकाओं को भी अपना खेल दिखाने का मौका मिलता है जिले में ऐसा खेल समय समय से होना चाहिए  पुरस्कार बांटते समय समापन समारोह की चीफ गेस्ट श्रीमती संगीता सिंह ने कहा की बच्चियों की हिम्मत को मैं सलाम करती हु जो इतनी गर्मी में भी खेलने की हिम्मत दिखा के अपने उम्दा प्रदर्शन से सभी को सोचने में मजबूर कर दे रही है।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?