रोजाना 5 किलोमीटर पैदल चलने की आदत डालें– हाजी मोहम्मद इमरान

By: Shakir Ansari
May 14, 2023
80


हज तरबियत कैम्प में 194 लोगों का हुआ टीकाकरण

चंदौली  : हज 2023 के हज यात्रियों का हज तरबियती कैम्प जामिया साल्फिया मरकजी दारूल उलूम कमच्छा में उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के बैनर तले जनाब अब्दुला सऊद (नाजिम जामिया साल्फिया) के सदारत में आयोजित किया गया। 95 महिला और 98 पुरुष कुल 194 हज यात्रियों का टीकाकरण कराया गया। प्रोग्राम की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से किया गया। इस मौके पर मदरसा बोर्ड उत्तर प्रदेश के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद साहब, उ0 प्र0 राज्य समिति लखनऊ के सदस्य अमानुल्लाह अंसारी एडवोकेट, वाराणसी इंबारकेशन के हज कोर्डिनेटर अरमान अहमद, उ0 प्र0 हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद प्रोग्राम में उपस्थित होकर अपने मार्गदर्शन में हज तरबियत कैम्प एवं टीकाकरण कराया वही इस मौके पर हाजी अब्दुल रहमान साहब ने घर से लेकर एअरपोर्ट तक क्या करना है और कौन कौन सा सामान लेजाना है इस पर रौशनी डाली वही अब्दुला सऊद साहब ने हज और उमराह कैसे करना है हदीस की रौशनी में जानकारी दी इसके बाद हाजी मोहम्मद इमरान ने दुनियावी तरीके से सफर की ज़रूरी जानकारी दी बताया कि रोज 5 से 6 किलोमीटर पैदल चलने की आदत में शुमार करें और लिफ्ट व एक्सीलेटर का इस्तेमाल करने की सलाह दी ताकी वहा पर कोई दुस्वारी ना हो, वही हज ट्रेनर हाजी अनीस हज की वापसी की जानकारी दी।

वही जिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा नामित टीम डॉ ए के पाण्डेय,डॉ जैसमीन भट्टी, डॉ शाश्वत, डॉ मनीषा और उनकी पूरी टीम ने सहयोग किया।इस मौके पर समिति के सदस्य हाजी मोहम्मद मुश्ताक, हाजी साजिद, सफीर अहमद, निजामुल हक़, हाजी सेराज, हाजी रेयाज,हाजी जफीरुद्दीन, शब्बीर अहमद, शमीम जावेद, इमरान, एहतेशाम और पूरी टीम ने सहयोग किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?