सीबीएसई बोर्ड 10 वीं,12 वीं का परिणाम घोषित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल ने फिर से जिले में मारी बाजी

By: Shakir Ansari
May 12, 2023
153

चन्दौली :  सीबीएसई बोर्ड के 10वीं, 12 वीं का परिणाम घोषित हुआ , बबुरी क्षेत्र के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 वीं में अभिलाषा यादव 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, सुरभी जया 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान , विश्वांश सिंह 92.4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इसके साथ ही विशेष तिवारी, प्रिंसी विश्वकर्मा, जागृति मौर्या , रश्मि विश्वकर्मा , अजय मौर्या व स्नेहा पाठक ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवंतित किया व कक्षा 12 वीं में भावना तिवारी 92.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, रितेश प्रजापति व आर्यन प्रताप सिंह 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान, अन्नत नारायण 91.00 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।इसके साथ ही शशांक कुमार , स्नेहा व अनुज कुमार ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवंतित किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी ने बच्चों को बधाई दी तथा आगे और बेहतर प्रयास करने की अभिलाषा व्यक्त की।इस मौके पर प्रधानाचार्य अरविंद मिश्रा, रितेश शुक्ला, धनजय, धीरज, मनोहर, अमित, संतोष, राहुल सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?