सीबीएसई 10 वीं के परीक्षा परिणाम में सनबीम मुगलसराय के प्रांसु पुलक ने चंदौली जनपद में लाया प्रथम स्थान

By: Shakir Ansari
May 12, 2023
217

दुल्हीपूर : (चंदौली) स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय के मेधावी छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में एक बार पुनः सफलता का झण्डा बुलन्द करते हुए विद्यालय और जनपद का मान बढ़ाया हैं । 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विद्यालय ने चंदौली जिले में अपना वर्चस्व बनाये रखा । 97.40 फीसदी अंकों के साथ प्रांसु पुलक ने विद्यालय व जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया । वहीं आर्यन प्रसाद ने 96 फीसदी अंकों के साथ द्वितीय प्राप्त किये एवं रिशव कुमार ने 95.80 फीसदी अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया । कुल 29 छात्र और छात्राओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के प्रतिभावान 12 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक अर्जित किए। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती श्वेता कनूडिया ने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने सर्वोत्तम प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रौशन किया हैं। बच्चों को यह मेहनत निरंतर आगे भी जारी रखना होगा। उन्होंने शिक्षकों को भी इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी एवं उनके अथक प्रयास और परिश्रम का नतीजा बताया। प्रधानाचार्य सी0 के0 पालित जी ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनका उत्साहवर्धन करते उन्हें आगे लगन और निष्ठा से पढ़ाई जारी रखने को कहा। सफलता के इस सुनहरे अवसर पर विद्यालय के के निदेशक श्री यदुराज कानूडिया जी ने 10 वीं की परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर सम्मानित किए। इस अवसर पर डीन व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती स्मृति खन्ना, उप-प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) राम प्रताप सिंह सहित  अध्यापक एवं अभिभावक गण मौजूद रहें।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?