कांग्रेसजनों ने जय भारत सत्याग्रह के तहत गोष्ठी आयोजन किया

By: Shakir Ansari
Apr 02, 2023
100

चंदौली : दुल्हीपूर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नियमताबाद के तत्वाधान में शकूर का भट्ठा मे प्रदेश व्यापी कार्यक्रम जय भारत सत्याग्रह के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया, इस दौरान दर्जन हर लोगों को कांग्रेस की सदस्यता भी दिलाई गई, कार्यक्रम में प्रभारी व अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद तौसीफ ने कहा कि आज देश में संविधान व लोकतंत्र के ऊपर खतरा मंडरा रहा है देश में भाईचारा व एकता को खंडित करने का कार्य जारी है वही महंगाई, अराजकता, भ्रष्टाचार से देश की जनता कराह रही है, सत्ता पर आसीन भाजपा को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है, अपनी घटती लोकप्रियता को देख भाजपा ईडी व सीबीआई के दम पर विपक्ष के नेताओं को डराने धमकाने का कार्य कर रही है भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी जी की देश में बढ़ती लोकप्रियता को देखकर व संसद में अदानी के संबंधों,शेल कंपनी में लगे बीस हजार करोड़ रुपये  को लेकर पूछे गए सवालों से तिलमिलाई भाजपा राहुल गांधी जी के साथ द्वेष पूर्ण रवैया अख्तियार कर रहीं है कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद पटेल, डॉक्टर इम्तियाज़ अंसारी, शोएब कादरी, मोहम्मद नसीम अहमद, शकील अहमद, कमरुद्दीन, मेहंदी हसन, एकराम, अंसार, मोहम्मद परवेज, रमजान, इकबाल अली, सलमान, सकलेन अहमद, वसीम, जबीर, इरशाद अहमद आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमानंद पटेल ले किया संचालन डॉक्टर इम्तियाज़ अंसारी ने किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?