To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नवी मुंबई : वीरों के बलिदान से मिली आजादी को हमें सहेज कर रखना होगा। शहीदों को इससे बढ़कर कोई श्रद्धांजलि नहीं। ऐसा उदगार वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ नायर ने व्यक्त किया। वे नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मृति संस्थान, सर्वधर्मीय विकास मंच व जनकल्याण सामाजिक संस्था द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित शहीद दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री नायर ने अफसोस जताते हुए आगे कहा कि भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु जिन्होंने अपना सब कुछ न्योछावर करके देश को आजादी दिलाई उस देश की युवा पीढ़ी आज भटक कर किस रास्ते पर जा रही है? उन्होंने आगे कहा कि नशे की गर्त में डूबी हुई इस युवा पीढ़ी को बाहर लाकर देश की मुख्य धारा से जोड़ना बहुत ही जरूरी हो गया है। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश वडवलकर ने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं को शहीदों की याद में सिर्फ समारोह तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि उनकी याद में शासन- प्रशासन से मांग करके एक संग्रहालय की शुरुआत की जानी चाहिए ताकि युवा पीढ़ी को इन वीरों के जीवन चरित्र के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही इस विषय पर मनपा प्रशासन से सभी संस्थाओं के माध्यम से संग्रहालय निर्माण के लिए आवेदन किया जाएगा। इस अवसर पर सर्वधर्मीय विकास मंच के अध्यक्ष मेघनाथ भगत, कैप्टन पी. पी. सिंह, जनकल्याण सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश शर्मा तथा जीवन संकल्प सामाजिक संस्था के महासचिव इस्माइल अंसारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उक्त समारोह में जहां वरिष्ठ कवि त्रिलोचन सिंह अरोरा ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं सुनाकर खूब वाहवाही लूटी वहीं गायक विलास भगत, अंशिका यादव व वैश्यनवी वैश्य ने देश भक्ति के गीत सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में शिवसेना (उद्धव गट) के शिवसेना शाखा प्रमुख दिलीप चरवड, श्रीरंग वी. नेत्रावली, शिखर संस्था की संचालिका पूजा पाल, शिवसेना (शिंदे गट) बंजारा समाज सेल के जिला अध्यक्ष गुलाब भिड़े, वरिष्ठ शिवसैनिक संतोष नलावडे, लोक सेवा समिति नवी मुंबई के अध्यक्ष वसंत चव्हाण, दीक्षा बुक सेंटर के संचालक दिनेश चव्हाण, पत्रकार मनीष अस्थाना, परमानंद सिंह, अजेंद्र अग्रे, जनकल्याण सामाजिक संस्था के उपाध्यक्ष लालजी शर्मा, महासचिव सुरेंद्र सरोज, जिला अध्यक्ष मफतलाल चव्हाण , उपाध्यक्ष संतोष बाबर, भूतपूर्व पुलिसकर्मी सूर्यकांत महाजन, स्वर्णलता प्रधान, आदित्य व अभय शर्मा उपस्थित थे। समारोह का संयोजन वरिष्ठ पत्रकार व नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मृति संस्थान के अध्यक्ष विनोद प्रधान ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers