डीआईजी व एसपी द्वारा सांयकालीन पैदल रूठ मार्च गश्त किया गया

By: Shakir Ansari
Mar 21, 2023
188

चंदौली : पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी अखिलेश कुमार चौरसिया द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक चन्दौली  अंकुर अग्रवाल सहित जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ परिचयात्मक गोष्ठी कर जनपद के समस्त सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी से भौगोलिक एवं आपराधिक स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर अपराध की समीक्षा की गई तथा आगामी त्यौहारों चैत्र नवरात्र व पाक माहे रमजान के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक उपरांत डीआईजी  द्वारा व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह  पीडींडींयू नगर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण के साथ थाना मुगलसराय क्षेत्र के अंतर गर्त  पीडी़ंडी़ंयू नगर में सांयकालीन पैदल रूठ मार्च  गश्त किया गया, इस दौरान स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों से वार्ता कर सर्व संम्बन्धिंत को आवश्यक निर्देश दिए गए। 




Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?