To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
हक हक हक गुजती रही गुज
शायर बोलते हुए जलसे का प्रोग्राम प्रारंभ हुआ
पीर की निस्बत को सांसों में बसाना चाहिए,,,
पीर की सूरत में हर पल डूब जाना चाहिए,
पीर की दौलत जो पाए, वो खुदा की अदा है।
पीर जिंदा नूर है, बस दिल लगाना चाहिए,
चाहते हो इस्लाम की सच्ची हकीकत देखना
तो इस लिए लाज़िम है कामिल पीर पाना चाहिए
मुग़लसराय : दुलहीपुर साहूपुरी रोड स्थित मदरसे में जलशा का प्रोग्राम किया गया। मदरसा दारुलउलूम कादरिया , तेगिया ,बक्सीया , शाहिया ने दुलहीपुर के सर्व जमीन पर तसरीफ फमाये मुमताजुल औलिया सरताजुल अस्फिया मौलाना व पीर फिरूशाह मुहमद फारूक साहियुल कादरी सज्जाद नशीं संकरेल शरीफ हावड़ा से तसरीफ फमाये तो उनका दीदार व बोसा लेने के लिए लाइन में लगे रहे मुरीद। आपको बता दे की हजरत के जिला समेत प्रदेश के हर गाँव व शहर के लोग मुरीद है। जैसे ही लोगो को मालूम हुआ कि हजरत दुलहीपुर साहूपुरी रोड मदरसे में जलशा के प्रोग्राम में तसरीफ फरमाने वाले है तो लोगो का हुजूम जुट गया। हजरत को मुरीद व लोग देखते रहे, लोगो की आँखे हुजूर को तलास रही थी। उनके एक झलक पाने के लिए बेकरार हो उठे और आगे बढ़कर एक - एक कर उनका दीदार करते रहे। हजरत भी अपने मुरीदों को नाराज़ नही होने दिए, सभी के लिए दुआ फरमाए, हजरत ने बताया की मुरीद होने के लिए कोई कठनाई व परेशानी उठानी नही पड़ती है, पीर खुद अपने मुरीद के लिए अल्लाह से दुआ फरमाता है।ये जलशा पूरी रात तक चलती रही, पूरे मोहल्ले में हक़ है हक है की गुज गूँजती रही इस जलसे के प्रोग्राम में मौजूद रहे हाफिज नुरूद्दीन डॉ अमीर अहमद,नाटे कुरैशी ,सरवर अंसारी, फिरोज, सोनू खान, हदीश खान, जुल्फेखार अहमद,अनवर अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers