प्रेमी जोड़े ने पुलिस थाने में रचायी शादी

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 01, 2018
418

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर पीपीगंज के डाढाडीह में वर्षों से चल रहे प्रेम सम्बंध को लेकर युवती द्वारा पुलिस की मदद से विवाह रचाने का मामला सामने आया है।परिवारजनों की रजामंदी से थाने परिसर में बने मन्दिर पर शादी रचाई ।।                                        सहजनवा के नगवा निवासिनी प्रज्ञा सिंह पीपीगंज के डाढाडीह गाव में अपने नानी के घर रहती थी।  आरोप है कि बगल के गाँव विशुनपुर जगल कौडिया निवासी वीरबहादुर सिंह पुत्र नरसिंह से पिछले 7 वर्षो से उसका प्रेम सम्बंध चल रहा था और शादी के लिए भी वादा किया था ।लेकिन प्रेमी के पिता ने अपनी रेलवे की नौकरी अपने बेटो के दे दी और वह रेलवे की नौकरी करने लगा तो घर वालों ने उसकी शादी कही तय करनी शुरू कर दिया। जिस पर प्रेमीका ने कई बार ऐतराज किया और प्रेमी ने शादी करने की बात कही पर वह हर बार टालता रहा ।

 प्रज्ञा सिंह ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर दी कि प्रेमी ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक सम्बंध बनाया है और अब शादी से इंकार कर रहा जिसके बाद दोनों प्रेमी प्रेमिका के परिजनों को बुलाकर मामले को आपस में सुलझाने की बात कहि तो दोनों शादी के लिए तैयार हो गए और पीपीगंज थाने के परिसर में बने मन्दिर पर दोनों की शादी करायी गयी।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?