इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश पर सिपाहे हुसैनी फाउंडेशन ने आम जन को पिलाया शरबत

By: Shakir Ansari
Feb 24, 2023
176

दुलहीपुर : (चंदौली) कर्बला के शहीद, पैगम्बर साहब के नवासे, इमाम अली के बेटे इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश शुक्रवार को मुस्लिम बहुल इलाकों में धूम-धाम से मनाई गयी। इसी क्रम में दुलहीपुर, जाफरी स्ट्रीट में सिपाही हुसैनी फाउंडेशन की तरफ से आम जन के लिए शर्बत का इंतजाम किया गया था। मुग़लसराय से बनारस जाने वाले राहगीरों को वाहनों को रोककर उन्हें इमाम हुसैन की पैदाइश की ख़ुशी में मुंह मीठा करवाकर शर्बत पिलवाया गया। 

इस मौके पर मौजूद सिपाहे हुसैनी फाउंडेशन के अध्यक्ष शायर ए ऐहलेबैत काशिफ जाफरी ने बताया कि इमाम हुसैन की शहादत पूरी दुनिया को आज भी याद है। हिन्दू-मुस्लिम सभी मिलकर 10 मोहर्रम को इमाम के गम के ताजिया उठाते हैं मातम करते हैं। इसी तरह इस्लामिक महीने शाबान की 3 तारीख को इमाम हुसैन के जन्मदिवस पर आज हिन्दू-मुस्लिम भाइयों ने सिपाहे हुसैनी फाउंडेशन के तत्वाधान में सबीले इमाम हुसैन लगाकर लोगों को शर्बत पिलाया और उन्हें इमाम की पैदाइश के बारे में बताया। इस मौके पर क्षेत्र के एडवोकेट जाफर मेहंदी जाफरी, फैजी जाफरी, काशिफ जाफरी, आले अब्बास, अजहर हुसैन, शहंशाह हुसैन आदि लोग और ईरानी भाई मौजूद रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?