अभिषेक के अर्धशतक ऋषि के पांच विकेट से दुल्हीपुर इंडस अंतिम आठ में

By: Shakir Ansari
Feb 12, 2023
130

 चदौली : चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट का आयोजन चंदौली क्रिकेट संघ द्वारा बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में आयोजित किया गया जिसके आज के  मैच में इंडस दुल्हीपुर ने  मिक्स 11 को 77 रन से हरा के अंतिम आठ में प्रवेश किया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते इंडस  की टीम ने 25ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 163रन बनाए  जिसमे अभिषेक ने शानदार 56 रन बनाए जिसमे 6 बाउंड्री और दो सिक्स शामिल थे अनुराग ने 22रन वसीम ,रोहन और कुणाल ने क्रमश ,15,15 रन बनाए मिक्स एकादश की तरफ से बकिर जाफरी ने दो विकेट आशीष ने तीन विकेट और सूरज ने एक विकेट लिया  जवाब मे मिक्स की टीम 86 रनो पे ऑल आउट हो गए और मैच 77रन से हार गए  मिक्स एकादश की तरफ से   रामदीन ने 17 रन संदीप पटेल ने नाबाद 16 रन और गौरव ने 12 रन बनाए इंडस की तरफ से ऋषि ने 5 विकेट लिया अमन और अनुराग ने दो दो विकेट लिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऋषि को दिया गया  मैच के  अंपायर वसीम  और लकी साहनी थे मैच रेफरी शौज़ब  हुसैन थे मंडे यानी 13 फरवरी को जॉर्डन क्रिकेट एकेडमी और मोहमद हसन जौनपुर के बीच मैच खेला जाएगा


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?