चंदौली कोबुडो मार्शल आर्ट्स टीम बनी उपविजेता

By: Shakir Ansari
Jan 30, 2023
141

चंदौली : कानपुर स्थित मोंटेसा पब्लिक स्कूल में प्रथम कुबोडो मार्शल आर्ट्स राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश कोबुडो संघ के द्वारा किया गया जिसमें जनपद चंदौली उपविजेता बनी। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ चंदौली तथा चंदौली कोबुडो संघ के जिला महासचिव व जिला ओलम्पिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार नन्दजी ने बताया कि चंदौली जनपद से 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिससे चार गोल्ड,चार सिल्वर तथा एक ब्रोंज मेडल के साथ चंदौली जनपद उपविजेता टीम रही।बालिका वर्ग में सपना अग्रहरी,शालिनी जायसवाल, आदिति वेंदराज,आदित्य कुमारी ने अपने अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीती तो प्रखर प्रज्ञा ने  सिल्वर मेडल जीती तथा बालक वर्ग में सूरज कुमार,दिलीप कुमार, आदित्य चौधरी अपने अपने वर्ग भार में सिल्वर मेडल एवं दिनेश कुमार ने ब्रोंज मेडल जीता। उत्तर प्रदेश कोबुडों संघ के अध्यक्ष आनंद किशोर पाण्डेय तथा महासचिव शोभित पाण्डेय के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल वितरण किया गया।कुमार नन्द जी टीम कोच के रूप में टीम के साथ उपस्थित रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?