मेरे आंखों का तारा मेरे जीने का सहारा , हमेशा मुस्कराते रहे ये चेहरा तुम्हारा ....नीलम सिंह

By: Shakir Ansari
Jan 27, 2023
176

चंदौली : बड़ी सिद्दत से पाया है तुम्हें ,प्यार और स्नेह से पाला है तुम्हें।।

लग जाए तुम्हें मेरी भी उम्र,कभी छू भी ना पाए कोई गम तुम्हें

जन्मदिन खुशियों का दिन होता है। जिसका इंतजार कई महीने पहले से रहता है। और सबसे ज्यादा खुश तो हमारे घरों में रहने  वाले प्यारे प्यारे बच्चे होते हैं।"

जिस प्रकार एक मां अपने गर्भ के दौरान महीने गिनती हैं। उसी प्रकार प्रत्येक बच्चे अपने जन्मदिन के महीने हर रोज गिनते हैं। प्रत्येक बच्चे का जन्मदिन , उनके लिए खुशियों का पिटारा होता है।  

क्या आपको पता है , बच्चे इतना खुश क्यों होते हैं? क्योंकि उनके जन्मदिन मिलने वाले बधाई, दुआ और उपहार , उनके चेहरे की रौनक चार गुना कर देते हैं ।

प्रत्येक व्यक्ति का जन्म और उसका जीवन अमूल्य होता है।  

अपने जीवन को अमूल्य बनाने के लिए ,हम उस दिन को बहुत ही शिद्दत से याद कर लेते हैं, जिस दिन हमने इस धरती पर अपनी आंखें खोली।  जन्मदिन मनाना एक एसा व्यवहार है, जैसे हमारे अपनी और करीब आते हैं।   

"जन्म दिन प्यार और स्नेह का दिन होता है। एक दूसरे से आशीर्वाद पाने का दिन होता है।

जन्मदिन अपने आप को बड़ा होने की याद दिलाने का एक यादगार होता है।  

"पर बढ़ते हुए युग के साथ जन्मदिन मनाने का तरीका भी बढ़ गया है।  आज कल के बच्चे जन्मदिन का मतलब , बस  उपहार लेना मानते हैं। 

उपहार नहीं, तो जन्मदिन भी नहीं।   जन्मदिन एक  का दिन होता है

पर जन्मदिन मनाने का सबसे अच्छा तरीका है ,। हमने 1 साल में जो भी अच्छे कर्म किए उनको याद कर , उससे कहीं ज्यादा और अच्छा करने की कोशिश करें।

मेरी आंखों का तारा मेरे जीने का सहारा।हमेशा मुस्कुराते रहें यह चेहरा तुम्हारा।।

हर खुशी तुम्हारे करीब रहे मैं रहूं या ना रहूं मेरी दुआ तुम्हारे साथ रहे।।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?