सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उ० प्र ० सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 चंदौली द्वारा ऋण मेला , शिविर का किया गया आयोजन

By: Shakir Ansari
Jan 23, 2023
141



मुगलसराय : (चंदौली) तहसील मुगलसराय जनपद चंदौली में आयोजित पूर्ण समाधान दिवस को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड चंदौली की तरफ से ऋण मेला /शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी महोदय द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के रुप में बैंक की वाराणसी मंडल की डायरेक्टर डॉ अंजना श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति रही इस मौके पर वाराणसी मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राम कुमार शाखा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह लीड बैंक के जिला प्रबंधक श्री बरनवाल जी व बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ-साथ अन्य स्टाफ उपस्थित थे इस मौके पर क्षेत्र के किसानों को बैंक में संचालित योजनाओं को विस्तार से बताया गया एवं दो किसानों 4.5l लाख का ऋण स्वीकृत पत्र जिलाधिकारी व डायरेक्टर महोदय द्वारा प्रदान किया गया बैंक के डायरेक्टर डॉ अंजना श्रीवास्तव ने मेले में किसानो से संवाद किया जिसमें उन्होंने बताया कि सरकार पिछड़े व दलितों हेतु विशेष रियायत दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध करा रहा है जिससे किसानों की आय में दुगुना  वृद्धि हो सके ।
इस अवसर पर नीरज सिंह , फील्ड आफिशर , सोमेन कुमार , दशरथ प्रसाद आदि बैंक कर्मचारी मौजूद रहे ।
 अन्त में मेले में आए सभी आगंतुकों का आभार वरिष्ठ प्रबंधक प्रबंधक श गोपाल सिंह जी ने किया ।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?