दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा ने 6 लेन चौड़ीकरण के बजाय 4 लेन करने की उठाई मांग

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 22, 2023
160

चंदौली : दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा दुलहीपुर में  6 लेन चौड़ीकरण के विरोध में दुलहीपुर प्रधान आनन्द गुप्ता की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई संपन्न। बैठक के दौरान अपने संबोधन में आनन्द गुप्ता ने कहा कि दुलहीपुर महाबलपुर की आबादी 2 सौ वर्ष पुराना है, यहां पी डब्लू डी की जमीन बहुत ही कम है। जिस तरह चौड़ीकरण हो रहा है उसमें लोग भूखमरी के शिकार हो जायेंगे। गरीब बेघर हो जायेंगे  इसलिए हमलोग सरकार से मांग करते हैं कि मुगलसराय में 4 लेन चौड़ीकरण हो रहा है उसी के अनुसार दुल्हीपुर महावलपुर 4 लेन कर दिया जाय। जिससे लोग अपना जीवन यापन कर सके। जबकि 2015 के शासनादेश के अनुसार सरकार ने आबादी या नंबर की जमीन पर निवास कर रहे लोगों को रहन सहन और व्यवसाय करने के लिए दूसरे जगह  व्यवस्था करने के बाद ही उन्हें हटाए जाने का प्रावधान है। साथ ही प्रधानमंत्री घरौंदा योजना के तहत आबाद लोगों को चिन्हित कर जमीन पर उनका नाम अंकित करने का प्राविधान है। इसलिए उन्हें अपने अधिकार के तहत न्याय मिलना चाहिए। इस संबंध में मोर्चा के पदाधिकारी एवं पिड़ितो का प्रतिनिधि मंडल क्षेत्रिय विधायक रमेश जायसवाल एवं क्षेत्रीय सांसद मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय भारी उद्योग मंत्री से मिलने के उपरांत जिलाधिकारी चंदौली से 2 बार मिल चुका है। सभी लोगों ने भरोसा दिलाया है कि आप लोगों की हर संभव मदद की जायेगी इस दौरान दुलहीपुर महावलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चितरंजन सोनकर ने कहा कि अगर गरीबों का घर टूट जायेगा तो गरीब बेचारे बे घर हो जायेंगे, जो मुगलसराय नगर में 4 लेने बनाए जा रहे है जो की मुगलसराय पूरा शहर जाम में फसा रहता है। और दुलहिपुर में कोई जाम भी नही लगता है। उसके बाद भी 6 लेने किया जा रहा हैं कही न कही सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। हम सरकार से मांग करते है की दुलहीपुर में 4 लेने किया जाए जिससे गरीब का घर बच जाए इस अवसर पर आनन्द गुप्ता प्रधान महेन्द्र शर्मा महेंद्र यादव प्रदेश संयोजक किसान न्याय मोर्चा  डा आर के शर्मा रितेश मिश्रा बुल्लू यादव जी एम गोपाल अमित अजय गुप्ता गोविंद गुप्ता सूर्य प्रकाश सिंह इत्यादि सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?