सनबीम स्कूल मुगलसराय में आयोजित हुआ करियर मेला "लक्ष्य"

By: Shakir Ansari
Jan 22, 2023
191


चंदौली : विद्यार्थियों को बेहतर करियर विकल्प चुनने के उद्देश्य से सनबीम स्कूल मुगलसराय के भव्य एवं वृहद प्रांगण में एकदिवसीय करियर मेला 'लक्ष्य' का आयोजन किया गया। छात्रों को उनके भविष्य से संबंधित विश्वविद्यालयों की शिक्षा पाठ्यक्रम, छात्रवृत्ति आदि के बारे में सूचित करने के लिए उत्तर प्रदेश सहित भारत के 40 से अधिक ख्यातिलब्ध विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे । उच्च शिक्षा के लिए प्रचार कार्यक्रम के दौरान कक्षा आठवीं से बारहवीं के छात्रों को विश्वविद्यालयों के प्रवेश अधिकारियों द्वारा करियर के नवीनतम अवसरों का परामर्श दिया गया जो विशेष रूप से नई शिक्षा प्रणाली के तहत नए विषय जैसे चिकित्सा, इंजीनियरिंग, कानून, कला, ललित कला और डिज़ाइन, अंतर्राष्ट्रीय संबंध सामाजिक विज्ञान, पैरामेडिकल साइंसेज, व्यवसाय, वित्त प्रबंधन पर आधारित था ।

कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथि डॉ राखी गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स डिपार्टमेंट काशी हिंदू विश्वविद्यालय व विंग कमाण्डर महापात्रा 4 'ए.. एस. बी. तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य  सी. के. पालित जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय के सेक्रेटरी यदुराज कानूडिया एवम् निदेशिका श्वेता कानूडिया ने 'पुष्प गुच्छ' और 'अंगवस्त्रम भेंट कर अतिथियों का स्वागत एवम हार्दिक अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में अतिथि डा० राखी गुप्ता जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों को पारंपरिक करियर विकल्पों के बजाय उभरते हुए करियर विकल्पों से परिचित कराता है। यह करियर मेला विद्यार्थियों के लिए भारत के 35 से अधिक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ आमने सामने बातचीत करने का एक उत्कृष्ट मंच है। इस करियर मेले के माध्यम से विद्यार्थी सीधे उन अनुभवी मार्गदर्शक विद्वजनों से संवाद कर सकते हैं और उनके विश्वविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों की अनूठी विशेषताओं, प्रवेश प्रक्रिया और प्रवेश शुल्क व छात्रवृत्ति के बारे में पूछताछ कर सकते हैं।

विद्यालय की निदेशिका  श्वेता कानूडिया ने बताया कि करियर चुनाव में उचित मार्गदर्शन नही मिल पाने की वजह से जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद के समस्त विद्यार्थियों के लिए करियर फेयर का आयोजन किया गया हैं। इस करियर मेले में जिले के समस्त बोर्डों से संबद्ध विद्यालयों के दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चों को आमंत्रित किया गया था।

विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या स्मृति खन्ना ने बताया कि इस करियर मेले में भाग लेने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध विश्वविद्यालय इस प्रकार हैं- आकाश कोचिंग संस्थान, भारतीय वायुसेना, एरिना एनिमेशन, ओरिजेंस, अमेटी यूनिवर्सिटी, बेनेट यूनिवर्सिटी, बी.एम एल. मुंजाल यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज, चितकारा यूनिवर्सिटी, देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी, डी.आई.टी.. गीता यूनिवर्सिटी, मानव रचना यूनिवर्सिटी, पारुल यूनिवर्सिटी, रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सनबीम कॉलेज ऑफ वोमेन इत्यादि । उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस तरह के करियर फेयर प्रति वर्ष आयोजित होते है ।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?