28 लाख रुपये नकदी के साथ दो शातिर तस्करों को जीआरपी ने धर-दबोचा

By: Shakir Ansari
Jan 20, 2023
172

डीडीयू : (चंदौली) जीआरपी ने 28 लाख रुपये नकदी के साथ दो शातिर तस्करों को धर-दबोचा है। जीआरपी को दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बड़ी  कामयाबी मिली। जीआरपी ने रुपये की बरामदगी की सूचना आयकर विभाग को दे दी है।

जीआरपी ट्रेन में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों की नकेल कसने के लिए गाजीपुर के दिलदार नगर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दिलदार नगर के प्लेटफार्म संख्या दो पर दो संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन के इंतजार में खड़े थे। जीआरपी को शक हुआ उसके आधार पर जीआरपी ने उनकी जांच की। उनके पास बैग से 28 लाख रुपये बरामद किए गए। दोनों से बरामद रुपये के बारे में पूछा गया तो बताया कि वाराणसी में सोने-चांदी का व्यापार करते हैं। उसका पैसा लेकर जा रहे हैं। दोनो से  बरामद रुपये के बारे में रुपए का कागजात मांगा गया तो कोई भी कागजात  प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर जीआरपी ने भोजपुर बिहार के थाना टाउन के तरी मोहल्ला आरा निवासी शनी कुमार गुप्ता व मिहिर कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी ने रुपयों की बरामदगी के बारे में आयकर विभाग को सूचित कर दिया है। आयकर विभाग आगे की कार्रवाई में भी जुट गई।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?