रेलवे में पुनः नौकरी कोटा शुरू होने पर नन्द बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने मनाई खुशी

By: Shakir Ansari
Jan 06, 2023
148

चंदौली : रेलवे द्वारा पुनः खिलाड़ियों के लिए रेलवे में नौकरी कोटा शुरू होने के बाद नंद बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन,स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली,खेलजगत फाउंडेशन के जिला महासचिव व कोच कुमार नन्दजी ने बताया की 8 वर्ष पूर्व  2014 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु के समय में खिलाड़ियों के लिए सीधी भर्ती पर रोक लगा दी गई थी जिसे भारतीय रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने इस 8 वर्ष पूर्व बंद हुई खिलाड़ियों की सीधी भर्ती को पुनः आरंभ कर दिया है जिससे  सभी खिलाड़ियों के तरफ से भारत सरकार व रेलवे बोर्ड का  आभार जताया।इसे पुनः खिलाड़ियों के हित में रेलवे की भर्ती से खिलाड़ियों का खेल के प्रति जुनून एवं उत्साह पुनः ऊर्जा एवं जोश के साथ बढ़ेगी। इस अवसर पर बॉक्सिंग कोषाध्यक्ष प्रताप नारायण चौबे,नितेश सोनकर,रोहित,गुड़िया,दिलीप,दिनेश,सचिन,शालिनी,रूज़दा,प्रिंसी,सूरज,आयुष,आदित्य,राहिल  उपस्थित थे।बॉक्सिंग जिलाध्यक्ष बिनीता अग्रहरि ने भी भारत सरकार एवं रेलवे बोर्ड के फैसले का स्वागत की।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?