महिलाओं को मिले सुरक्षा, अच्छी हो चिकित्सा व्यवस्था -रेनू सिंह

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 24, 2022
176

By : मयंक कुमार

वाराणसी : महमूरगंज शनिवार को मानवाधिकार CWA संस्था की बनारस जिले की महिला प्रमुख रेनू सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा अर्थशास्त्र व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि महिला सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बातें तो बहुत होती हैं, लेकिन इस पर अमल कितना होता है। सरकार कोई भी हो। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस करना चाहिए। ऐसा माहौल बनाया जाए।जिससे आधी आबादी सुरक्षित महसूस कर सके। बेटियों की शिक्षा को मिले प्रोत्साहन शिक्षा को प्रोत्साहन देने की जरूरत है। समाज के हर तबके को बिना भेदभाव के मुख्य धारा में लाने की जरूरत है। महिलाओं की हालत में सुधार करने के लिए सरकारी योजनाओं को चलाए जाने की जरूरत है। शिक्षा में आरक्षण खत्म करे सरकार शिक्षा का अधिकार सबको समान तौर से मिलना चाहिए। आरक्षण से प्रतिभाशाली छात्रों का मनोबल टूटता है, तथा उन्हें उनके योग्यता के अनुसार अवसर नहीं मिल पाता है। जितना नंबर पाकर आरक्षित वर्ग के छात्र का चयन हो जाता है. उससे अधिक नंबर पाकर अनारक्षित छात्र घूमता रहता है। भर्ती परीक्षाओं का पेपर आउट होने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार कुछ ऐसा प्रबंध करे जिससे भर्ती परीक्षाओं का पेपर आउट न हो सके। पिछले कुछ सालों में पेेपर आउट होने से कई परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं। छात्राओं के लिए उनके गृह जनपद में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएं। जिससे उन्हें बाहर परीक्षा देने न जाना पड़े. बेटियों को मिले रोजगार जिले में महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर न के बराबर हैं. महिलाओं को पढ़ लिखकर चूल्हा चौका में ही लग जाना पड़ता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?